प्रभास ने लॉन्च की ‘राधे श्याम’ की सबसे रोमांटिक झलक
सुपरस्टार प्रभास ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालो को एक विशेष दिन कुछ खास पेश करने की जानकारी दी थी| वो खास दिन कोई और नहीं बल्कि आज का दिन यानि वैलेंटाइन डे ही हैं |
आज वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रभास ने अपने वादे को पूरा करते हुए अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “राधे श्याम” की सबसे रोमांटिक झलक लांच की है| उनके चाहने वाले प्रसंसको एवं फैंस को आश्चर्य चकित करते हुए प्रभास और पूजा हेगड़े की नै झलक बहुत प्यारी और रोमांचक है | प्रभास और पूजा की खूबसूरत जोड़ी की केमिस्ट्री प्यार के इस त्यौहार में सभी रोमांटिक जोड़ो को कपल गोल्स देती है|
फिल्म राधे-शयाम के छोटे से टीज़र में प्रभास अपने चुलबुले अवतार में नजर आते है, ये निश्चित रूप से उनके फीमेल फैंस को दीवाना बना देगा, इस टीज़र का एक प्रमुख आकर्षण का दृश्य वह है जहा पूजा का करैक्टर प्रभास को जिज्ञासा के साथ पूछता है की तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की और अभी तक कुंवारे क्यों हो | इस टीज़र में भी बहुत खूबसूरत विज़ुअल्स है जो की बड़े परदे पर प्रभास के फैंस को दीवाना बना देंगे | वैलेंटाइन डे के अवसर पर लांच किये इस टीज़र में बहुत ही प्रभावशाली और प्यार से भरपूर है जो की दर्शको को फिल्म देखने के लिए मजबूर करेगा|
निर्माता निर्देशक ने प्रभास और पूजा की विशेषता वाला फिल्म का पोस्टर भी लांच किया है, जो की बहुत ही प्रभवशाली और कबीले तारीफ है| इस पोस्टर में जिक्र किया गया था की कोई बहुत बड़ा अनाउंसमेंट वैलेंटाइन डे के दिन 1.43 बजे किया जायेगा| इस पोस्टर में प्रभास गुलाबी रंग की टी -शर्ट और पूजा मुस्कुराते हुए गुलाबी हाथो में नजर आई थी|
अब तक, हमने एक रहस्यमय प्रेमी लड़के ‘विक्रम आदित्य’ के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियाँ देखी हैं, जिन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी कहा जा सकता है, जो हमने भारतीय सिनेमा में कभी नहीं देखा है। यह झलकियां एक अनोखी प्रेम कहानी बयां करती हैं। फैंस और दर्शक ‘राधे श्याम’ का सिनेमाघरों में दस्तक देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘राधे श्याम’ गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा एडिट है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है और यह फिल्म 11 मार्च, 2022 में रिलीज़ होगी।