fbpx
HomeTrendingउर्फी जावेद (urfi javed) ने पिंक ड्रेस में दिखाया नया अवतार, VIDEO...

उर्फी जावेद (urfi javed) ने पिंक ड्रेस में दिखाया नया अवतार, VIDEO देख फैन्स के उड़े होश || urfi Javed wears bubblegum pink dress

‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते इंटरनेट की सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक बार फिर वह नए अवतार में नजर आई हैं। इस वीडियो को देख फैंस अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।उर्फी जावेद बबल-गम पिंक ड्रेस में नजर आईं। उनका सिग्नेचर कट वाला डिजाइन इस ड्रेस में भी देखने को मिला।

उर्फी जावेद (urfi javed) wears bubblegum pink dress

उर्फी जावेद (urfi javed) wears bubblegum pink dress

‘बिग बॉस ओटीटी’ की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते इंटरनेट की सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह एक बार फिर नए लुक (Urfi Javed New Look) और नए अंदाज में नजर आईं। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की नई ढेर सारी वीडियो (Urfi Javed Video) और तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें उन्होंने अपने स्टाइल को फिर से नए तरीके से प्रजेंट किया है। हाल में ही उर्फी जावेद बबल-गम पिंक ड्रेस में नजर आईं। उनका सिग्नेचर कट वाला डिजाइन इस ड्रेस में भी देखने को मिला।

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेन्स के चलते इंटरनेट पर छाई रहती है| इस बार फिर वह एक नए अवतार में नजर आई है| उन्होंने हल ही में एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे वह एक बेहद ही खूबसूरत पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही है| इसमें वो अपने सिग्नेचर कट वाले ड्रेस में नजर आ रही है | 

उर्फी जावेद अक्सर अपन ऑउटफिट्स की वजह से चर्चा में बानी रहती है, क्योंकि वो हर बार नए लुक में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती है |  उनकी हर पोस्ट पर उनके फैंस उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ करते है और जमकर कमैंट्स करते है | उनके इस वीडियो पर भी फैंस ने कमेंट कर उनसे पूछा की क्या उर्फी जावेद ऐसी ड्रेस में कम्फर्टेबले होती है, एक यूजर ने तो उनकी तुलना फाटे बेलून से कर दी |

उर्फी जावेद अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल से भी फोटोज और विडिओ शेयर करती रहती है, फेसबुक पर उर्फी के 2.5 लाख फोल्लोवेर्स है|  की अगर बात करे तो उनको फेम टीवी जगत में बड़े भैया की दुल्हनियां सीरियल से मिला | इसके बाद वो मेरी दुर्गा और बेपनाह जैसे सीरियल में भी नजर आई|

उर्फी जावेद की निजी जिंदगी की अगर बात करे टी वो लखनऊ शहर की रहने वाली है| उनका जन्म 15 अक्टूबर 1997  में हुआ | उन्होंने लखनऊ में ही अपनी पढाई ख़त्म की| उर्फी को एंटरटेनमेंट जगत में फेम बिग बॉस ओटीटी की वजह से मिला |

Bollywood Hatke
Bollywood Hatkehttps://wordpress-1268384-4574400.cloudwaysapps.com
Bollywood Hatke... बॉलीवुड की हर न्यूज़ ज़रा हटके.....

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Must Read

spot_img